UP Lekhpal Syllabus Exam Pattern 2025: उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी, यहाँ से डाउनलोड करें!

Post By Tanishka : March 10, 2025
UP Lekhpal Syllabus 2025
UP Lekhpal Syllabus 2025

UP Lekhpal Syllabus 2025: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के द्वारा नोटीफिकेशन जारी होने साथ उम्मीदवारों को इसके सिलेबस की जानकारी होनी चाहिए. आपको इस परीक्षा के मुख्य विषय को आचे से समझना चाहिए. उम्मीदवारों को इसके सिलेबस के पाठ्यक्रम के अनुसार तैयारी होनी चाहिए. अभ्यर्थियों के लिए इस आर्टिकल में UP Lekhpal Syllabus 2025 की विस्तृत जानकारी दी गई है, ताकि वे प्रत्येक विषय को ध्यान से समझ कर अपनी रणनीति बना सकें. इसके अलावा जारी किया गया ऑफिसियल सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को डाउनलोड करने का सीधा लिंक निचे दिया गया है. जिससे उम्मीदवार सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं और उसकी प्रिंट कॉपी ले सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़े.

UP Lekhpal Syllabus 2025: Overview

Organisation Name Recruiting Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission
Post Name Lekhpal
Vacancies (Expected) 7000
Exam Mode Offline
Exam Duration 2 Hours
Official website upsssc.gov.in
UP Lekhpal Syllabus 2025
UP Lekhpal Syllabus 2025

UP Lekhpal Syllabus And Exam Pattern

यूपी लेखपाल के लिए सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया गया है. इस सिलेबस में परीक्षा के विभिन्न विषयों और उनके अनुसार पूछे जाने वाले प्रश्नों की विस्तृत जानकारी दी गई है. उम्मीदवार अब यूपी लेखपाल सिलेबस पीडीएफ को बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. निचे विस्तार से सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को समझाया गया है. सिलेबस को अच्छे से समझ कर परीक्षा पैटर्न के अनुसार तैयारी करने से आप परीक्षा में  अच्छा स्कोर प्राप्त कर सकते है.

UP Lekhpal Exam Pattern

यूपी लेखपाल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा परीक्षा को अच्छे अंक से उत्तीर्ण करने के लिए आपको इसके परीक्षा पैटर्न को अच्छे से समझना चाहिए. परीक्षा पैटर्न को निम्न तालिका में समझाया गया है जिसके माध्यम से आप परीक्षा में किस विषय से कितने प्रश्न कितने अंक के लिए पूछे जायेंगे आप इसे अच्छी तरहसे समझ सकते है.

Section No. of Questions Marks
General Hindi 25 25
Maths 25 25
General Knowledge 25 25
Rural Development and Rural Society 25 25
Total 100 100

उपर्युक्त सारणी के अनुसार यूपी लेखपाल की आयोजित होने परीक्षा में सामान्य हिंदी, गणित, सामान्य ज्ञान और ग्राम समाज एवं विकास विषय से मिलाकर कुल 100 प्रश्न 100 अंक के लिए पूछे जायेंगे. प्रत्येक विषय से 25 प्रश्न पूछे जायेंगे, जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटे जायेंगे. परीक्षा की समयावधि 2 घंटे निर्धारित की गयी है.

UP Lekhpal Syllabus

यूपी लेखपाल की आयोजित होने वाली परीक्षा में जो विषय शामिल है उनकी टॉपिक वाईज चर्चा निचे की गयी है जिसे आप समझकर अपनी तैयारी शुरू कर सकते है. यूपी लेखपाल की परीक्षा ऑफलाइन मोड पर आधारित है प्रश्न पत्र बहुविकल्पीय प्रकार का होगा यूपी लेखपाल का नया सिलेबस की चर्चा निम्न- प्रकार से की गयी है.

UP Lekhpal Syllabus Topic Wise

General Hindi

  • समास
  • पर्यायवाची
  • विलोम
  • तत्सम एवं तद्भव
  • संधियां
  • वाक्यांशों के लिए एक शब्द निर्माण
  • अनेकार्थी शब्द
  • लिंग
  • लोकोक्तियां एवं मुहावरे
  • वाक्य संशोधन
  • काल
  • वर्तनी
  • त्रुटि से सम्बन्धित
  • वचन
  • कारक
  • अपठित गद्यांश पर आधारित प्रश्न

Mathematics

  • अंकगणित और सांख्यिकी:
  • संख्या प्रणाली, प्रतिशत, लाभ और हानि
  • सांख्यिकीय डेटा का वर्गीकरण, आवृत्ति, आवृत्ति
  • डेटा का प्रतिनिधित्व (बार चार्ट, पाई चार्ट,
  • हिस्टोग्राम, आवृत्ति बहुभुज)
  • केंद्रीय प्रवृत्ति के उपाय (अंकगणित माध्य, माध्यिका, बहुलक)
  • LCM और HCF, समकालिक समीकरण, द्विघात
  • वितरण
  • सारणी, संचयी आवृत्ति
  • पाइथागोरस प्रमेय, त्रिभुज की परिधि और क्षेत्रफल,
  • आयत, वर्ग, समलम्ब चतुर्भुज, समांतर चतुर्भुज
  • वृत्त की परिधि और क्षेत्रफल
  • समीकरण, गुणनखंडन, क्षेत्र प्रमेय

General Knowledge

  • सामान्य विज्ञान
  • वर्तमान घटनाएँ (राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय)
  • भारत का इतिहास (आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक पहलू)
  • भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन (राष्ट्रवाद का उदय, स्वतंत्रता प्राप्ति)
  • भारतीय राजनीति और अर्थव्यवस्था (भारतीय संविधान, भारतीय अर्थव्यवस्था, योजना)
  • विश्व भूगोल और जनसंख्या (भौतिक, आर्थिक)
  • भारत पर ध्यान देने के साथ सामाजिक और जनसांख्यिकीय पहलू)
  • बेसिक कंप्यूटर ज्ञान

Rural Society and Development

  • भारतीय संदर्भ में ग्रामीण विकास
  • ग्रामीण सामाजिक विकास
  • ग्रामीण विकास और भूमि सुधार
  • त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था
  • ग्रामीण विकास कार्यक्रम और योजनाएँ
  • ग्रामीण विकास प्रबंधन
  • ग्रामीण स्वास्थ्य योजनाएँ
  • ग्रामीण विकास से संबंधित केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएँ

UP Lekhpal in Hindi PDF Download

UP Lekhpal in Hindi PDF Download: यूपी लेखपाल सिलेबस आधिकारिक वेबसाईट पे जारी किया जाएगा। यूपी लेखपाल 2025 सिलेबस डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस हम नीचे बता रहा है। जिससे यूपी लेखपाल 2025 पीडीएफ आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

How to Download UP Lekhpal Syllabus 2025?

UP Lekhpal Syllabus PDF in Hindi Download: जिन जिन विद्यार्थियों ने यूपी लेखपाल  के लिए आवेदन किया है वो नीचे बताए अनुसर अपना यूपी लेखपाल सिलेबस 2025 को पीडीएफ डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते है.

  • चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक निचे दिया गया है.
  • चरण:02 अब आपको यूपी लेखपाल परीक्षा और पाठ्यक्रम से संबंधित लिंक सर्च करना होगा.
  • चरण:03 अब आप सिलेबस डाउनलोड करने के लिए यूपी लेखपाल  सिलेबस लिंक पर क्लिक करें.
  • चरण:04 लिंक पर क्लिक करने से स्य्ल्लबुस का पीडीऍफ़ आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा जिसे अप डाउनलोड कर लें या इसक प्रिंट- आउट निकलवा लें.

Important Link

Official Website Click here
Syllabus PDF Click here
New Updates Click here

FAQs

Q.1 यूपी लेखपाल सिलेबस क्या है?

ANS. यूपी लेखपाल सिलेबस को इस आर्टिकल में समझाया गया है, जिसे आप देख सकते है.

Q.2 यूपी लेखपाल सिलेबस कब जारी किया गया?

ANS. यूपी लेखपाल सिलेबस को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है , जिसे डाउनलोड करने का सीधा लिंक इस आर्टिकल में दिया गया है.

Q.3 यूपी लेखपाल सिलेबस में कितने विषय शामिल है.

ANS. यूपी लेखपाल सिलेबस2025 में चार विषय शामिल होंगे: सामान्य हिंदी, गणित, सामान्य ज्ञान और ग्रामीण विकास और ग्रामीण समाज।

Q.4 यूपी लेखपाल की परीक्षा का आयोजन कितनी अंकों के लिए जाएगा?

ANS. यूपी लेखपाल की परीक्षा का आयोजन 100 अंकों के लिए किया जाएगा।

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.