SSC MTS Syllabus In Hindi | एसएससी एमटीएस (MTS) भर्ती सिलेबस और एग्जाम पैटर्न 2025, यहाँ से देखें

Post By Tanishka : December 3, 2024
SSC MTS Syllabus In Hindi
SSC MTS Syllabus In Hindi

SSC MTS Syllabus: अभ्यर्थी आगामी SSC MTS 2025 परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं SSC MTS सिलेबस में मुख्य रूप से चार विषय समिल्लित है जिसमे संख्यात्मक और गणितीय क्षमता, तर्क क्षमता और समस्या-समाधान, सामान्य जागरूकता, और अंग्रेजी भाषा और समझ शामिल हैं।

इच्छुक व योग्य अभ्यर्थियों को खेल में आगे रहने के साथ-साथ SSC MTS Syllabus के साथ अच्छी तरह से तैयारी करनी चाहिए। वर्ष 2025 में SSC ने SSC MTS चयन प्रक्रिया में परिवर्तन कर दिया गया है किये गये परिवर्तन की सम्पूर्ण जानकारी और SSC MTS Syllabus in Hindi PDF 2025 आपको इस आर्टिकल में मिलेगी जिसे आप अंत तक जरुर पढ़े.

SSC MTS Syllabus Overview 2025

Name of ExamSSC MTS and Havaldar 2025 Exam
Exam LevalNational
Conducting BodyStaff Selection Commission
Exam Date2025
ArticleSyllabus
Number of Question90
Maximum Marks270
Apply OnlineComimg Soon
Official Website@ssc.nic.in

Selection Process Of SSC MTS 2025

अभ्यर्थियों को ssc mts syllabus 2025 in hindi चयन प्रक्रिया का भी अवलोकन कर लेना चाहिए जिसकी प्रक्रिया को निम्न प्रकार से समझाया गया है-

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा
  • PET/PST (केवल हवलदार पद के लिए)
  • दस्तावेज़ सत्यापन

Exam Pattern Of SSC MTS 2025

SSC MTS परीक्षा पैटर्न में संख्यात्मक और गणितीय क्षमता, तर्क क्षमता और समस्या-समाधान, सामान्य जागरूकता, और अंग्रेजी भाषा और समझ जैसी सभी विषय शामिल होते है जिसमें सेशन-1 में 40 प्रश्न और सेशन-2 में 50 प्रश्न शामिल हैं और समयावधि 45 मिनट्स की होगी.

परीक्षा पैटर्न के अनुसार आपको बताया जाये तो यह एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसे 2 सेशन: सेशन-I और सेशन-II में विभाजित किया गया है। दोनों सेशन का प्रयास करना अनिवार्य है।किसी भी सेशन का प्रयास न करने पर अभ्यर्थी को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा क्योकि प्रयास से ही आप परीक्षा के स्तर को समझ सकते है-

पेपर- I वस्तुनिष्ठ प्रकार (बहुविकल्पीय प्रश्न) होगा।
सत्र-I में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। सत्र II में, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी। सभी प्रश्न अंग्रेजी, हिंदी और अन्य 13 भाषाओं में पूछे जायेगे अर्थात आप जिस भी भाषा में देना चाहे दे सकते है.

Session 1

Subjects No.of Questions MarksDuration
Numerical and Mathematical Ability206045 min.
Reasoning Ability and Personal Solving2060-
Total40120-

Session 2

Subjects No.of Questions MarksDuration
General Awareness257545 min.
English language2575-
Total50150-

SSC MTS Syllabus Exam Pattern 2025: PET & PST

कंप्यूटर आधारित परीक्षा को पास करने के पश्चात् अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा और और शारीरिक मानक परीक्षा के योग्य हो जायेगे PET&PST के पैटर्न को निम्न प्रकार से समझाया गया है-

  1. PET परीक्षा के अंतर्गत एक वॉकिंग टेस्ट होता है जिसमें कुछ पैरामीटर शामिल हैं महिला उम्मीदवारों के लिए 20 मिनट में 1 किमी और पुरुष उम्मीदवारों के लिए 15 मिनट में 1600 मीटर तय होता है.
  2. PST परीक्षा में उम्मीदवारों की ऊंचाई, वजन के आधार और छाती के आकार पर उम्मीदवारों की जांच की जाएगी।

गढ़वाली, गोरखा,असमिया, और अनुसूचित जनजाति के सदस्यों के मामले में पुरुष उम्मीदवारों के लिए लागू ऊंचाई मानक में 5 सेमी और महिला उम्मीदवारों के लिए 2.5 सेमी की छूट है।
गोरखा,गढ़वाली,अनुसूचित जनजाति और असमिया, के सदस्यों के मामले में वजन मानदंड में 2 किलोग्राम की छूट दी गई है।

निचे तालिका के माध्यम से आपको PET Or PST से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी-

SSC MTS Syllabus PET Pattern 2025

Test MaleFemale
Walking
  • Distance- 1.6 km
  • Time-15min.
  • Distance- 1 km
  • Time- 20min.

SSC MTS PST Pattern 2025

Test MaleFemale
Height157.5cm152cm
Weight-48kg
Chest76cm-

Topic Wise Syllabus For SSC MTS and Download Link

SSC MTS Syllabus 2025 की विस्तृत जानकारी आपको निचे टॉपिक वाइज दी गयी है-

तर्क क्षमता और समस्या समाधान के लिए SSC MTS सिलेबस

  • Ranking
  • Paper Folding & Cutting
  • Mirror Image
  • Embedded or Completing the Image
  • Counting Figure
  • Blood relations
  • Matrix
  • Mathematical Calculations
  • Words ordered according to the dictionary
  • Calendar and Clock
  • Age Calculations
  • Problem  Solving and AnalysisAlpha-Numeric Series
  • Coding Decoding
  • Analogy
  • Odd One Out
  • Similarities and Differences
  • Jumbling
  • Syllogism
  • Directions Sense

संख्यात्मक और गणितीय क्षमता के लिए SSC MTS सिलेबस

  • Number System
  • HCF
  • LCM
  • Relationship between numbers
  • Direct and inverse Proportions
  • Fundamental Arithmetic Operations and BODMASCI & SI
  • Area and Perimeter of Basic Geometric Figures
  • Mensuration
  • DI
  • Lines and Angles
  • Square and Square rootsPercentage, Average
  • Time & Work
  • Profit & Loss
  • Ratio & Proportions, Mixture & Allegation
  • Time Speed Distance

English Language & Comprehension

  • Spot the error
  • Fill in the blanks
  • Synonyms,one word substitution
  • Improvement of sentences
  • Comprehension Passage, antonyms
  • Spelling/detecting misspelled words
  • Idioms & Phrases

General Awareness

  • Environmental Awareness
  • Current Affairs
  • Scientific Concepts
  • Sports, Economic Scene
  • General Polity (including Indian Constitution)
  • Scientific ResearchHistory
  • Culture
  • Geography

How To Download SSC MTS Syllabus & Exam Pattern

एसएससी एमटीएस सिलेबस कैसे डाउनलोड करें? एसएससी एमटीएस सिलेबस डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस हम निचे स्टेप बाई स्टेप बता रहे है. जिसके माध्यम से आप अपना एसएससी एमटीएस सिलेबस पीडीऍफ़ आसानी से डाउनलोड कर सकते है-

  1. स्टेप: सबसे पहले आपको विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  2. स्टेप: इसके बाद आपको होम पेज पर स्टूडेंट कार्नर पे जाना होगा .
  3. स्टेप: अब आपको इस पेज पर सिलेबस के आप्शन पर जाना होगा.
  4. स्टेप: इसके पश्चात  आपको अपनी भर्ती के सिलेबस के आगे लिखे डाउनलोड के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  5. स्टेप: अब आपका सिलेबस आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा.
  6. स्टेप: अब आप इसका प्रिंट आउट भी निकल सकते है, या पीडीऍफ़ फाइल में भी सेव कर सकते है.

SSC Syllabus Download Link PDF 2025

Apply Online Click Here
Official Websitehttps://ssc.nic.in/
SSC MTS SyllabusClick Here

SSC MTS Syllabus 2025 FAQ's

Q1. SSC MTS Syllabus 2025 कब जारी होगा?

Ans. SSC MTS Syllabus 2025 को उसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है जिसकी सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है.

Q2. SSC MTS Syllabus कैसे डाउनलोड करें?

Ans. SSC MTS Syllabus 2025 डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस एस आर्टिकल मे बताया गया है.

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.