RRB ALP Syllabus In Hindi | रेलवे लोको पायलेट भर्ती सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी, यहाँ से डाउनलोड करें

Post By Tanishka : March 11, 2025
RRB ALP Syllabus In Hindi
RRB ALP Syllabus In Hindi

RRB ALP CBT 2 Syllabus 2025: आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है की विभाग द्वारा इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर परीक्षा सिलेबस जारी कर दिया गया है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो इस भर्ती के सिलेबस को समझना चाहते है उनके लिए आज हम  आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट का ऑफिसियल सिलेबस को लेकर आए है. यदि आप इस सिलेबस की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप आप हमारे साथ अंत तक बने रहे.

RRB ALP CBT 2 Syllabus in Hindi

आरआरबी एएलपी सीबीटी भर्ती के सिलेबस की विस्तृत जानकारी और सिलेबस पीडीऍफ़ डाउनलोड करने का सीधा लिंक इस आर्टिकल में निचे दिया गया है. उम्मीदवारों को आरआरबी एएलपी सीबीटी भर्ती के लिए आपको इसके द्वारा जारी किये गये RRB ALP CBT 2 Syllabus की जानकारी होनी चाहिए. RRB ALP CBT 2 Syllabus PDF को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. इच्छुक उम्मीदवार आरआरबी एएलपी सीबीटी भर्ती वेकेंसी के लिए अपनी तैयारी को शुरू कर दें. इसका सिलेबस नीचे विस्तार से दिया गया है.

RRB ALP CBT 2 Syllabus 2025: Overview

Exam Organization Railway Bharti Board
Name Of Exam RRB ALP CBT 1 And 2
Time Duration 1 Hour
Negative Marking 1/3
Official Website indianrailways.gov.in
Article RRB ALP CBT 2 Syllabus 2025
RRB ALP CBT 2 Syllabus 2025:
RRB ALP CBT 2 Syllabus 2025:

Selection Process

आरआरबी एएलपी सीबीटी भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन निम्न-प्रकार से किया जाएगा. Computer-Based Test Stage I Computer-Based Test Stage II Computer Based Aptitude Test Document Verification

RRB ALP CBT 1,2 Exam Pattern And Syllabus

आरआरबी एएलपी सीबीटी भर्ती 2025 की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की जानकारी बेहद महत्वपूर्ण है. परीक्षा में सफलता पाने के लिए उम्मीदवारों को इन पहलुओं का सही ज्ञान होना चाहिए. अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे सभी विषयों और महत्वपूर्ण टॉपिक्स पर ध्यान दें. आरआरबी एएलपी सीबीटी भर्ती 2025 के लिए विस्तृत सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की जानकारी नीचे दी गई है. इसके अलावा,अभ्यर्थी सिलेबस को सीधे पीडीएफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं, जिससे उनकी तैयारी और भी आसान हो जाएगी. इस प्रकार, सही दिशा में प्रयास करके अभ्यर्थी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं.

RRB ALP CBT 1,2 Exam Pattern 2025

आरआरबी एएलपी सीबीटी 1 और 2 के परीक्षा पैटर्न को निम्न प्रकार से समझाया गया है-

CBT 1 Exam pattern

आरआरबी एएलपी सीबीटी 1 परीक्षा पैटर्न के अनुसार गणित, सामान्य बुद्धि और तर्क, सामान्य विज्ञान और करंट अफेयर्स आदि विषय शामिल है  जिसे निम्न तालिका में प्रदर्शित किया गया है-

Subjects No. of Qs Duration
Maths 20  60 mins
General Intelligence & Reasoning 25
General Science 20
General Awareness on Current Affairs 10

CBT 2 Exam Pattern

आरआरबी एएलपी सीबीटी 2 परीक्षा का आयोजन 2 भागो (A-B) में किया जाएगा. आरआरबी एएलपी एक बहु-चरणीय परीक्षा है जो संचालन प्राधिकरण को सहायक लोको पायलट के लिए कुशल उम्मीदवारों की भर्ती करने में मदद करती है। पहले चरण के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार CBT 2 में उपस्थित होंगे। CBT 2 को दो भागों A और B में विभाजित किया गया है, जिसमें कुल 175 अंक हैं और परीक्षण की अवधि 2 घंटे 30 मिनट के लिए निर्धारित की गयी है.

Papers Subjects No. of Questions Marks Duration
Paper 1 Mathematics 25 25 90 minutes
  General Intelligence & Reasoning 25 25
  Basic Science and Engineering 40 40
  General Awareness and Current Affairs 10 10
Total 100 100
Paper 2 Relevant Trade 75 75 60 minutes
Overall Total 175 175 150 minutes

RRB ALP CBT Syllabus 2025

आरआरबी एएलपी सीबीटी सिलेबस 2025 के बारे में विस्तृत और बहुत अच्छी जानकारी मिलेगी. जिनकी उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने से पहले तैयारी करनी होगी अपनी तैयारी को मजबूत करने के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जारी पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाई शुरू करें.

RRB ALP Syllabus 2025 for CBT 1

आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है, चरण 1 में गणित, तर्क, सामान्य विज्ञान और सामान्य जागरूकता जैसे विषय शामिल हैं। सीबीटी 1 के लिए आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट सिलेबस 2025 नीचे दी गई तालिका में समझाया गया है-

General Awareness
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी
  • पुरस्कार और सम्मान
  • अर्थव्यवस्था
  • खेल
  • स्थिर जीके
  • कला और संस्कृति
  • राजनीति
Mathematics
  • संख्या प्रणाली
  • सरलीकरण (BODMAS)
  • LCM-HCF
  • दशमलव और अंश
  • अनुपात और समानुपात
  • प्रतिशत
  • लाभ और हानि
  • मिश्रण और आरोपण
  • मापन
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
  • समय और कार्य
  • पाइप और टंकी
  • सांख्यिकी
  • डेटा व्याख्या
  • बीजगणित
  • समय और दूरी
  • त्रिकोणमिति
  • ऊंचाई और दूरी
General Intelligence & Reasoning
  • सादृश्य
  • वर्गीकरण
  • रक्त संबंध
  • डेटा व्याख्या और पर्याप्तता
  • समानताएँ और अंतर
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • श्रृंखला
  • गणितीय संक्रियाएँ
  • दिशा बोध
  • तर्क और धारणाएँ
  • आकृति पूर्णता
  • आकृतियों की गिनती
  • न्यायवाक्य
  • वेन आरेख
  • गैर-मौखिक तर्क
General Science
  • भौतिकी
  • जीव विज्ञान
  • जीवन विज्ञान
  • रसायन विज्ञान

RRB ALP Syllabus 2025 for CBT 2

आरआरबी एएलपी सीबीटी स्टेज 2 परीक्षा 2025 में अन्य गैर-तकनीकी विषयों के साथ-साथ विशिष्ट ट्रेड के लिए बुनियादी प्रश्न शामिल होंगे। सहायक लोको पायलट सीबीटी 2 पाठ्यक्रम नीचे दी गई तालिका में दिया गया है-

Electrical Engineering
  • इलेक्ट्रिकल इंडिया
  • स्विच, प्लग और इलेक्ट्रिकल कनेक्शन
  • सिंगल फेज मोटर
  • ट्रांसफर
  • थ्री-फेज मोटर सिस्टम
  • फंडामेंटल इलेक्ट्रिक सिस्टम
  • रोल, केबल
  • प्रकाश, चुंबकत्व
Mechanical Engineering
  • टर्बो मशीनरी
  • उत्पादन इंजीनियरिंग
  • अनुप्रयुक्त यांत्रिकी
  • गतिज सिद्धांत
  • ऊर्जा संरक्षण
  • स्वचालन इंजीनियरिंग
  • ऊर्जा, सामग्री
  • प्रबंधन
  • सामग्री की ताकत
  • धातु हैंडलिंग
  • आयाम
  • गर्मी
  • इंजन
  • रेफ्रिजरेटर और एयर कंडीशन
  • धातुकर्म
HSC (10+2) with Physics and Maths
  • इलेक्ट्रीशियन
  • इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक
  • वायरमैन
Automobile Engineering
  • सिस्टम थ्योरी
  • पावर प्लांट टर्बाइन और बॉयलर
  • धातुकर्म उत्पादन तकनीक
  • आईसी इंजन
  • हीट ट्रांसफर
  • मशीन डिजाइन
  • थर्मोडायनामिक्स
  • गति लागू करने वाली सामग्री
Electronics Engineering
  • नेटवर्किंग और औद्योगिक इलेक्ट्रॉनिक्स
  • इलेक्ट्रॉनिक ट्यूब
  • ट्रांजिस्टर
  • डायस
  • डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स
  • सैटेलाइट मैटर्स
  • कंप्यूटर और माइक्रो प्रोसेसर
  • सेमी-कंडक्टर भौतिकी
  • रोबोटिक रेडियो संचार प्रणाली

How To Download  RRB ALP CBT 1 AND 2

आरआरबी एएलपी सीबीटी सिलबस डाउनलोड करने के चरण निम्न- प्रकार से है-

  • चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक निचे दिया गया है.
  • चरण:02 अब आपको आरआरबी एएलपी सीबीटी परीक्षा और पाठ्यक्रम से संबंधित लिंक सर्च करना होगा.
  • चरण:03 अब आप सिलेबस डाउनलोड करने के लिए आरआरबी एएलपी सीबीटी सिलेबस लिंक पर क्लिक करें.
  • चरण:04 लिंक पर क्लिक करने से सिलेबस का पीडीऍफ़ आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर लें या इसक प्रिंट- आउट निकलवा लें.

Important Link

RRB ALP Syllabus 2025 Click Here
Official Website  Click Here
New Updates  Click Here

FAQs

Q.1 RRB ALP Syllabus 2025 कब जारी किया गया?

ANS. RRB ALP Syllabus 2025 को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया.

Q.2 RRB ALP Syllabus 2025 का पीडीऍफ़ कैसे डाउनलोड करें

ANS. RRB ALP Syllabus 2025 का पीडीऍफ़ डाउनलोड करने का सीधा लिंक इस आर्टिकल में दिया गया है,जिसे आप डाउनलोड कर सकते है.

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.