
Rajasthan Police Constable Salary 2025: राजस्थान पुलिस विभाग द्वारा Rajasthan Police Constable के पदों पर 7000 से अधिक पदों पर भर्ती का नोटीफिकेशन जारी किये जाने की सम्भावना है. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की सैलरी 7वें वेतन आयोग के अनुसार 5,200-20,200/- मासिक वेतन मिलेगा, इस वेतन के साथ मूल वेतन, ग्रेड वेतन, डीए, एचए, एचआरए आदि कई प्रकार के भत्ते मिलेंगे. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल वेतन के बारे में विस्तार से जानने के लिए यह पूरा लेख पढ़ें।
नई भर्ती पर कांस्टेबलो को 2 वर्ष के लिये परिवीक्षा समय पर रखा जायेगा, जिन्हें प्रति माह 14,600 रूपये का भुगतान किया जायेगा. Rajasthan Police Constable Bharti परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिये इसके वेतन से सम्बंधित जानकारी को निचे विस्तार से बताया गया है. जिसे आप अंत तक पूरा पढ़े.
Rajasthan Police Constable Salary: Overview
Organization | Rajasthan Police Department |
Exam Name | Rajasthan Police Constable Exam |
Name of Posts | Constable |
Vacancies | 7000+ Posts |
Pay Scale | Rs. 5200- 20200/- |
Probation Period | 2 Years |
Allowances | HRA, DA, HDA, CCA, Etc. Salary Structure Basic Pay + Grade Pay + Allowances – Deductions (House Rent, etc.) |
Category | Government Job |
Official Website | https://police.rajasthan.gov.in/ |

Rajasthan Police Constable Salary Structure
पद का नाम | वेतनमान | ग्रेड पे | पे मैट्रिक्स स्तर |
---|---|---|---|
कांस्टेबल | रु. 5,200 – रु. 20,200 | रु. 2000 | 5 |
उम्मीदवारों को नियुक्ति के पहले 2 वर्षों तक प्रोबेशन पीरियड में रहना होता है, जिसमें उन्हें रु. 14,600 प्रति माह वेतन मिलता है। प्रोबेशन पीरियड के बाद, उम्मीदवार को पूरी सैलरी सभी भत्तों के साथ मिलती है। सभी भत्ते और कर कटौती के बाद, एक राजस्थान पुलिस कांस्टेबल को लगभग रु. 23,588 – 26,088/- वेतन मिलता है।
Rajasthan Police Constable Salary: Allowances
कांस्टेबल पद पर सिलेक्ट हुए अभ्यर्थियों को सैलरी के अलावा भत्ते और बोनस दिए जाते है जिसे निम्न प्रकार से बताया गया है-
- भविष्य निधि
- चिकित्सा सुविधाएं
- HRA यानी हाउस रेंट अलाउंस
- उपहार
- पेंशन
Rajasthan Police Constable Salary In-Hand
Rajasthan Police Constable के पद पर चयनित उम्मीदवारों को जो Salary In-Hand मिलेगी उसे निम्न तालिका के माध्यम से बताया गया है-
Component
Amount Pay
Band
5,200 – 20,200
In-Hand Salary
23,588 – 26,088
Grade Pay
2,400
Other Allowances
2500-5000
7th CPC Entry Pay
22,400
DA
2,688
Total Gross Salary
27,588 – 30,088/-
Total Deduction
4,000/-
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल – वार्षिक पैकेज
वेतन राजस्थान पुलिस के विभिन्न कर्मचारियों पर आधारित है, कुल दो पद हैं जो कॉन्स्टेबल जीडी और कॉन्स्टेबल ड्राइवर हैं। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल का औसत वार्षिक पैकेज रूपए 0.7 लाख है।
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल – वेतन संरचना
नीचे राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के लिए वेतन संरचना दी गई है।
- पे मैट्रिक्स लेवल 5 के अनुसार
- प्रशिक्षण के दौरान रु। 14,600 / –
Rajasthan Police Constable Pay Scale
कांस्टेबल के पद पर सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों को 2 साल की परिवीक्षा समय में उनके कार्य के अनुसार उम्मीदवारों को प्रति माह 5,200-20,200 रुपये वेतन दिया जाता है जिसमें कई भत्ते और अन्य सुविधाएं भी शामिल होती है। कांस्टेबल पद के लिये दिए गये पे को निम्न सरणी में बताया गया है.
Name of the Post
Pay Scale
Grade Pay
Pay Matrix
Constable
Rs.5,200
– Rs.20,200/-
2,400/- L-5
Probation
राजस्थान पुलिस की ऑफिसियल नोटिफिकेशन में यह सुचना दी गयी है की कांस्टेबल के पद पर चयनित योग्य उम्मीदवार को 2 साल की probation period पर रखा जायेगा probation की अवधि के दौरान उसके कार्य के आधार पर उसका पदोन्नति तय की जाएगी उम्मीदवारों को लेवल 5 के अनुसार मेट्रिक्स पे प्रत्येक महीने 14,600 रूपये का वेतन दिया जायेगा.
Rajasthan Police Constable Salary: Promotion
Rajasthan Police Constable का पहला प्रमोशन नौ साल बाद के बाद होगा चयनित उम्मीदवारों को हेड कांस्टेबल का पहला प्रमोशन नौ साल बाद होता है राजस्थान पुलिस और पूरे पुलिस बल में पदोन्नति सेवा समय और कर्तव्य के प्रति प्रतिबद्धता पर आधारित होती है।
प्रदर्शन वरिष्ठों पर प्रभाव, उच्च-श्रेणी के अधिकारियों की रिपोर्ट और कई अन्य कारक आपके करियर में प्रमोशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है इसके बाद दूसरा प्रमोशन 18 साल के बाद होता है,तीसरा प्रमोशन 27 साल के बाद और सबसे आखिरी प्रमोशन 36 साल के बाद में होगा इन प्रमोशन के पदों को निचे क्रम में बताया गया है-
- कांस्टेबल
- हेड कांस्टेबल
- असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर
- सब इंस्पेक्टर
- इंस्पेक्टर
- डिप्टी सुपरिंटेंडेंट
Rajasthan Police Constable: Training
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा को पास करने वाले योग्य उम्मीदवारों को कांस्टेबल के पद की ट्रेनिंग दी जाती है इस ट्रेनिंग में उन्हें कानून के नियम, हथियार चलाना, कर्तव्य और आत्मरक्षा से सम्बंधित कार्य सिखाये जाते है. Rajasthan Police Constable की ऑफिसियल वेबसाइट पर कांस्टेबल पद के लिये 36 सप्ताह की बेसिक ट्रेनिंग होती है.
FAQ’s
Ans. कांस्टेबल के पद पर सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों को 2 साल की परिवीक्षा समय में उनके कार्य के अनुसार उम्मीदवारों को प्रति माह 5,200-20,200 रुपये वेतन दिया जाता है जिसमें कई भत्ते और अन्य सुविधाएं भी शामिल होती है।
Ans. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल का प्रारम्भिक वेतन 14600 रूपये निर्धारित है.
Ans. Rajasthan Police Constable में चयनित उम्मीदवारों की बेसिक ट्रेनिग 36 सप्ताह की होती है.