
हैलो दोस्तों, क्या आप सरकारी नौकरी प्राप्त करने में रूचि रखते है तो हम आपके लिए फील्ड असिसटेन्ट भर्ती का नोटिफिकेशन लेकर आए है, जो इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. निचे विस्तार से Bihar SSC Field Assistant Vacancy 2025 की चर्चा की गयी है-
Bihar SSC Field Assistant Vacancy 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने बिहार एसएससी फील्ड असिस्टेंट भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते है वे 25 अप्रैल 2025 से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है.आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 21 मई निर्धारित की गयी है. इस वैकेंसी के लिए कुल 201 पद निकाले गये है.
अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले जारी किये नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ के माध्यम से पात्रता, मानदंड, चयन प्रक्रिया, वेतन आदि की जाँच करके आवेदन कर सके. सरकारी नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों के पास यह एक बेहतरीन अवसर है. बिहार एसएससी फील्ड से सम्बंधित आवश्यक जानकारी के लिए आप इस ब्लॉग में अंत तक बने रहे.
Bihar SSC Field Assistant Vacancy 2025: Overview
Name of the organization | Bihar Staff Selection Commission |
Post Name | Field Assistant |
Vacancy | 201 Vacancies |
Application Mode | Online |
Salary | ₹ 5,200 – ₹ 20,200 + Grade Pay – ₹ 1,900 |
Last Date | 21st May, 2025 |
Article | Bihar SSC Field Assistant Vacancy 2025 |
Official Website | bihar.gov.in |

Note: इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो फील्ड असिसटेन्ट सरकारी नौकरी की आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस आर्टिकल में आए है उनका हार्दिक स्वागत है. यहाँ आपको आयोग द्धारा जारी नई भर्ती से सम्बंधित आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवायी गयी है, और साथ ही नोटिफिकेशन का सीधा लिंक भी दिया गया है. अधिक जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है.
Important Date
फील्ड असिसटेन्ट भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 25 अप्रैल 2025 से शुरू होगी जो 21 मई 2025 तक चालू रहेगी.फील्ड असिसटेन्ट भर्ती का विज्ञापन 11 अप्रैल 2025 को जारी किया गया था. अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है. निचे दी गयी सारणी देखे-
Event | Important Date |
Advt. release | 11 April 2025 |
Application Start | 25 April 2025 |
Last Date to Apply | 21 May 2025 |
Admit card | Updated |
Exam Date | Updated |
Application Fees
फील्ड असिसटेन्ट भर्ती 2025 आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार निर्धारित किया गया है. जिसे निम्न सारणी में प्रदर्शित किया गया है-
Category | Application Fees |
General / OBC / EWS | 540/- |
SC / ST / PH | 135/- |
Age limit
बिहार फील्ड असिसटेन्ट भर्ती 2025 निकाली गयी वैकेंसी एक निर्धारित आयु सीमा के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते है. यदि अभ्यर्थी की आयु विभाग द्वारा तय की गयी न्यूनतम और अधिकतन आयु सीमा से कम है या अधिक है, तो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन नही कर सकते है. अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है. आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2024 के आधार पर की जायेगी.
बिहार फील्ड असिसटेन्ट भर्ती पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु महिला उम्मीदवार के लिए 37 वर्ष और पुरुष उम्मीदवार के लिए 40 वर्ष निर्धारित की गयी है. जिसकी विस्तृत जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटीफिकेशन देख सकते है.आयु सीमा में सरकार के प्रावधान के अनुसार छुट दी गयी है.
Post Details And Educatinal Qualification
बिहार राज्य में फील्ड असिसटेन्ट पद के लिए 201 वैकेंसी निकाली गयी है. उम्मीदवारों की शैक्षणिक- योग्यता इस पद के अनुसार मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से I.Sc / कृषि डिप्लोमा उत्तीर्ण किया होना चाहिए.
Post Name | Vacancy | Education Qualification |
Field Assistant (Agriculture Department) | 201 | ISC / Agriculture Diploma in Any Recognized Institute in India. |
Vacancy Details
Category | Vacancy |
General (UR) | 79 |
EWS | 20 |
BC | 21 |
EBC | 37 |
BC Female | 07 |
SC | 35 |
SC | 02 |
Total | 201 |
Important Documents
बिहार फील्ड असिसटेन्ट भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को निम्न दस्तावेजो की आवश्यकता होगी-
- Matriculation Certificate & Marksheet.
- Caste Certificate (for reserved categories)
- Domicile Certificate (Permanent Residence in Bihar)
- EWS Certificate (if applicable)
- ISC or Agriculture Diploma Certificate & Marksheet.
- Disability Certificate (if applicable)
How to Apply For Bihar SSC Field Assistant Vacancy 2025?
बिहार फील्ड असिसटेन्ट भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को निम्न प्रकार से समझाया गया है-
- चरण: 01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक निचे दिया गया है.
- चरण:02 इसके बाद आपको इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ से अपनी योग्यता की जाँच करनी होगी.
- चरण:03 आवेदन करने के लिए आपको वेबसाइट पर होमपेज में आवेदन के लिए Apply Now पर क्लिक करना होगा.
- चरण:04 इसके बाद आवेदन फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसमें मांगी गयी सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा.
- चरण:05 अब आपको मांगे गये सभी आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड करने होंगे.
- चरण:06 अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करके इसे सबमिट कर दें.
- चरण:07 भविष्य के संदर्भ में आवेदन फॉर्म का प्रिंट- आउट निकलवा लें.
Important Link
Official Notification | Click Here |
Apply Online | Active 25 April 2025 |
New Updates | Click Here |
Official Website | Click Here |
FAQs
ANS.बिहार फील्ड असिसटेन्ट भर्ती 2025 नोटिफिकेशन इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.
ANS. बिहार फील्ड असिसटेन्ट भर्ती 2025 आवेदन प्रक्रिया 25 अप्रैल से शुरू होगी जो 21 मई 2025 तक चालू रहेगी.
ANS. बिहार फील्ड असिसटेन्ट भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया को इस आर्टिकल में समझाया गया है.
ANS. बिहार फील्ड असिसटेन्ट भर्ती 2025 कुल 201 वैकेंसी निकाली गयी है.