Army Agniveer Syllabus In Hindi | इंडियन आर्मी अग्निवीर सिलेबस और एग्जाम पैटर्न 2025 (अग्निवीर आर्मी सिलेबस)

Post By Tanishka : April 22, 2025
Army Agniveer Syllabus In Hindi | इंडियन आर्मी अग्निवीर सिलेबस और एग्जाम पैटर्न 2025
Army Agniveer Syllabus In Hindi | इंडियन आर्मी अग्निवीर सिलेबस और एग्जाम पैटर्न 2025

Army Agniveer Syllabus In Hindi 2025: भारतीय सेना अग्निवीर की भर्ती के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते है उन्हें Agniveer Syllabus 2025 को और परीक्षा पैटर्न की जानकारी होनी चाहिए. भारतीय सेना का सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जॉइन इंडियन आर्मी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने इंडियन आर्मी अग्निवीर के लिए आवेदन किया था वे भारतीय सेना अग्निवीर पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न (agniveer syllabus pdf in hindi)का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, आपके लिए यह बहुत अच्छी खबर है क्योंकि ज्वाइन इंडियन आर्मी ने भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती 2025 के लिए पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया है.

Army Agniveer Syllabus 2025 in hindi में सामान्य ज्ञान, रीजनिंग,गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान जैसे विभिन्न विषय शामिल हैं. उम्मीदवारों को चयनित होने के लिए तीन चरणों से गुजरना होगा. जिसमे लिखित परीक्षा, शारीरिक फिटनेस परीक्षण और चिकित्सा परीक्षण शामिल है. इस आर्टिकल में Agniveer Bharti 2025 Syllabus और परीक्षा पैटर्न को विस्तार से बताया गया है और डाउनलोड करने का लिंक निचे दिया गया है.आप अंत तक हमारे साथ बने रहे.

Indian Army Agniveer Syllabus 2025

भारतीय सेना अग्निवीर में शामिल होने के लिए योग्य उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण और मेडिकल टेस्ट सहित तीन चरणों को पास करना अनिवार्य है. जिसमे पहले चरण लिखित परीक्षा का है. लिखित परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवारों को सेना अग्निवीर सिलेबस को अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए. हमने निचे लिखित परीक्षा में आने वाले विषयों के सिलेबस की विस्तार से व्याख्या की है. अग्निवीर एक चार साल का कार्यक्रम है. जिसमे कई उम्मीदवार भारतीय सेना के अग्निवीर बनने के लिए मेहनत करते है.

भारतीय सेना अग्निवीर में शामिल होने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को इसके चरणों को पास करना अनिवार्य है. जिसमे पहले चरण के लिए उम्मीदवारों को भारतीय सेना अग्निवीर पाठ्यक्रम को समझने की आवश्यकता है. लिखित परीक्षा पास करना इस भर्ती का पहला चरण है. इस ब्लॉग में Agniveer Syllabus 2025 pdf Download और विषय-वार परीक्षा पैटर्न की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी है. उम्मीदवार भारतीय सेना अग्निवीर की लिखित परीक्षा में सफल होने के लिए विषयवार परीक्षा पैटर्न और भारतीय सेना अग्निवीर पाठ्यक्रम की जांच कर सकते हैं.

Read Also: Indian Army Agniveer Salary 

Indian Army Agniveer Syllabus Overview

जॉइन इंडियन आर्मी ने 25000 से अधिक रिक्तियों को भरने के लिए भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती 2025 (Agniveer GD Syllabus 2025) की अधिसूचना जारी की। जो उम्मीदवार भारतीय सेना अग्निवीर नौकरियों के लिए इच्छुक और योग्य हैं उन्हें इन पदों के लिए आवेदन करने में देरी नही करनी चाहिए. निचे निम्न सरणी में यहां पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न से सम्बंधित सारांश दिया गया है.

Organization Name Join Indian Army
Name of Exam  Indian Army Agniveer
Name of Job  Agniveer
Mode of Exam Online Mode
Marking Scheme +2 marks for each correct answer
Subjects Included General Knowledge, General Science, Maths, Computer Science and Reasoning
Selection Process Online Common Entrance Test, Physical Fitness Test and Medical Test
Negative Marking – 0.5 marks for wrong answer
Job Location  Across India
Job Category  Central Govt Job
Article Category Agniveer Army Syllabus 2025 Exam
Official Website https://joinindianarmy.nic.in/

Exam Pattern

Army Syllabus 2025: जिन उम्मीदवारों ने भारतीय सेना अग्निवीर के लिए आवेदन किया है उन्हें इसके एग्जाम पैटर्न की जाँच कर लेनी चाहिए. परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जायेंगे. क्या समय निर्धारित किया गया है.योग्य उम्मीदवार इन्हें करने में सक्षम में है अगर नही है तो वे अपनी रणनीति को और मजबूत बना सकते है. निचे निम्न प्रकार से इसके परीक्षा-पैटर्न को समझाया गया है-

Exam Pattern for GD Posts

Agniveer Ka Syllabus: जनरल ड्यूटी के पद के लिए एग्जाम-पैटर्न के अनुसार इसमें सामान्य ज्ञान,सामान्य विज्ञान,गणित और तार्किक विचार से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे. सभी विषयों को मिलाकर कुल 50 प्रश्न 100 अंको के लिए पूछे जायेंगे. जिसमे प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.5 अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा. जनरल ड्यूटी के परीक्षा पैटर्न को निम्न तालिका में प्रदर्शित किया गया है.

Sr. No. Name of Subjects Total No. Of Questions Maximum Marks
1. GK 15 30
2. General Science 15 30
3. Maths 15 30
4. Logical Reasoning 05 10
Total 50 100

Army Agniveer Syllabus 2025 Exam Pattern for Technical Posts

तकनीकी शाखा पद के परीक्षा-पैटर्न के अनुसार इसमें सामान्य ज्ञान, गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान के विषय सम्मिलित्त है. जिसमे सभी विषयों में मिलाकर कुल 50 प्रश्न 400 अंको के लिए पूछे जायेंगे. जिसमे प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन किया जाएगा. तकनीकी शाखा पद के परीक्षा-पैटर्न को निम्न सरणी में प्रदर्शित किया गया.

Sr.No Name of Subjects Total No. Of Questions Maximum Marks
1. GK 10 40
2. Maths 15 60
3. Physics 15 60
4. Chemistry 10 40
Total 50 200

Exam Pattern for Clerk Posts

क्लर्क के परीक्षा पैटर्न में दो भाग शामिल है जिसके भाग-1 में सामान्य ज्ञान,सामान्य विज्ञान,गणित और कंप्यूटर विज्ञान के विषय शामिल है और भाग-2 में सामान्य अंग्रेजी विषय सम्मिलित है.जिसमे भाग 1 और 2 को मिलाकर कुल 50 प्रश्न 200 अंको के लिए पूछे जायेंगे.प्रत्येक भाग में 32 अंक लाना अनिवार्य है.प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा.

Part Name of Subjects Total No. Of Questions Maximum Marks
Part 1st GK 05 20
General Science 05 20
Maths 10 40
Computer Science 05 20
Part 2nd General English 25 100
Total 50 200

Indian Army Agniveer Topicwise Syllabus

भारतीय सेना में चयन के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवारों इसके पाठ्यक्रम को समझना होगा.उम्मीदवारों को भारतीय सेना रिक्ति के पाठ्यक्रम को समझने में मदद करने के लिए, हमने भारतीय सेना भर्ती के पाठ्यक्रम की रूपरेखा नीचे दी है. भारतीय सेना अग्निवीर पाठ्यक्रम 2025 को समझने के लिए इसे जांचें.

General Reasoning Subject:

सामान्य तर्क लिखित परीक्षा का प्राथमिक विषय है. सामान्य तर्क विषय में शामिल हैं:

  • वर्णमाला परीक्षण श्रृंखला
  • समानता
  • अंकगणितीय तर्क
  • अल्फ़ा-न्यूमेरिक अनुक्रम पहेली
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • घड़ियाँ और कैलेंडर
  • डेटा पर्याप्तता
  • अनुच्छेदों से निष्कर्ष निकालना
  • दिशा बोध परीक्षण
  • लुप्त चरित्र सम्मिलित करना
  • तार्किक वेन आरेख
  • शब्दों का तार्किक अनुक्रम
  • संख्या, रैंकिंग और समय अनुक्रम
  • पहेलि
  • स्थिति प्रतिक्रिया परीक्षण
  • कथन – निष्कर्ष
  • कथन – तर्क

Mathematics Subject:

भारतीय सेना की लिखित परीक्षा में गणित विषय शामिल होता है. गणित विषय के लिए भारतीय सेना अग्निवीर पाठ्यक्रम नीचे दिया गया है।
  • औसत
  • बीजगणितीय अभिव्यक्तियाँ और असमानताएँ
  • डेटा व्याख्या
  • ज्यामिति
  • एचसीएफ और एलसीएम
  • क्षेत्रमिति
  • मिश्रण और आरोप
  • संख्या प्रणाली
  • संख्या शृंखला
  • संभावना
  • को PERCENTAGE
  • लाभ और हानि
  • साझेदारी
  • पाइप और टंकी
  • गति, समय और दूरी (ट्रेन, नाव और धारा)
  • गति, दूरी और समय
  • सरल एवं चक्रवृद्धि ब्याज
  • अनुपात और अनुपात
  • समय और कार्य
  • त्रिकोणमिति

General Awareness Subject:

इस भर्ती की लिखित परीक्षा को पास करने के लिए सामान्य जागरूकता तीसरा विषय है जिसे समझना आवश्यक है। सामान्य जागरूकता विषय में शामिल हैं:

  • लघुरूप
  • पुरस्कार और सम्मान
  • बैंकिंग समाचार
  • पुस्तकें और लेखक
  • देश और मुद्राएँ
  • वर्तमान महत्वपूर्ण घटनाएँ
  • करेंट अफेयर्स – राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय
  • आर्थिक समाचार
  • भूगोल
  • इतिहास
  • भारतीय राज्य और राजधानियाँ
  • महत्वपूर्ण दिन
  • भारतीय संविधान
  • महत्वपूर्ण वित्तीय
  • विज्ञान – आविष्कार और खोजें
  • सौर परिवार
  • खेल शब्दावली

General Science Subject:

यह लिखित परीक्षा में शामिल चौथा विषय है. सामान्य विज्ञान विषय में शामिल हैं:

  • Biology (X / XII Level)
  • Chemistry (X / XII Level)
  • Physics (X / XII Level)

How To Download Indian Army Agniveer Syllabus 2025

Army GD Syllabus in hindi को डाउनलोड करने की प्रक्रिया को निम्न-प्रकार से समझाया गया है-

चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक निचे दिया गया है.
चरण:02 फिर आपको इसके होम पेज पर “सिलेबस” विकल्प पर क्लिक करना होगा.
चरण:03 इसके बाद इंडियन आर्मी सिलेबस 2024 लिंक पर क्लिक करेंगे.
चरण:04 इसके बाद सिलेबस का पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.
चरण:05 अब आप सिलेबस पीडीएफ फॉर्मेट को डाउनलोड कर लें.

Important Link

Official Website Click Here
New Updates Click Here
GD Syllabus Click Here
Clerk Syllabus Click Here
Technical Syllabus Click Here

FAQs

Q.1 भारतीय सेना अग्निवीर का पाठ्यक्रम क्या है?

ANS. भारतीय सेना अग्निवीर का पाठ्यक्रम में सामान्य तर्क, सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान और गणित जैसे विषय सम्मिलित है इस आर्टिकल में इसके सम्पूर्ण पाठ्यक्रम की विस्तार से चर्चा की गयी है.

Q.2 भारतीय सेना अग्निवीर की परीक्षा में नकारात्मक अंकन किया जाएगा ?

ANS. भारतीय सेना अग्निवीर की परीक्षा में नकारात्मक प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.5 अंक या जनरल ड्यूटी परीक्षा के लिए 1/2 किया जाएगा और अन्य पदों के लिए के लिए 1 अंक काटा जाएगा।

Q.3 भारतीय सेना अग्निवीर के सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को कैसे डाउनलोड करें ?

ANS. भारतीय सेना अग्निवीर के सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को डाउनलोड करने की प्रक्रिया को इस आर्टिकल में बताया गया है, जिसे आप देख सकते है.

Q.4 क्या भारतीय सेना अग्निवीर 2025 में कोई नकारात्मक अंकन है?

ANS. भारतीय सेना अग्निवीर परीक्षा 2025 में 0.5 अंक की नकारात्मक अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा.

Q.5 भारतीय सेना अग्निवीर की परीक्षा किस मोड में आयोजित की जायेगी ?

ANS. भारतीय सेना अग्निवीर की परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जायेगी.

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.