Rajasthan Co-Operative Bank Syllabus 2025: राजस्थान सहकारी बैंक भर्ती का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी, यहाँ से देखें

Post By Tanishka : March 11, 2025
Rajasthan Co-Operative Bank
Rajasthan Co-Operative Bank

Rajasthan Co-Operative Bank Syllabus 2025: राजस्थान सहकारी बैंक भर्ती के लिए राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड, जयपुर की ऑफिसियल वेबसाइट पर इसके सिलेबस का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो इस भर्ती के सिलेबस को समझना चाहते है उनके लिए आज हम  राजस्थान सहकारी बैंक के ऑफिसियल सिलेबस को लेकर आए है. यदि आप इस सिलेबस की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप आप हमारे साथ अंत तक बने रहे.

Rajasthan Co-Operative Bank Syllabus in Hindi

राजस्थान सहकारी बैंक भर्ती के सिलेबस की विस्तृत जानकारी और राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड द्वारा जारी किये सिलेबस का पीडीऍफ़ इस आर्टिकल में निचे दिया गया है. उम्मीदवारों को राजस्थान सहकारी बैंक भर्ती के लिए आपको इसके द्वारा जारी किये गये Rajasthan Co-Operative Bank Syllabus की जानकारी होनी चाहिए.

राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड द्वारा Rajasthan Co-Operative Bank Syllabus PDF जारी कर दिया गया है. इच्छुक उम्मीदवार सहकारी बैंक भर्ती वेकेंसी के लिए अपनी तैयारी को शुरू कर दें. इसका सिलेबस नीचे विस्तार से दिया गया है.

Rajasthan Co-Operative Bank Syllabus 2025: Overview

Exam Organization Rajasthan State Co-Operative Bank Ltd
Name Of Exam Rajasthan Co-Operative Bank Recruitment 2025
Mode Of Exam Online
Negative Marking 0.25
Official Website https://rajcrb.rajasthan.gov.in/
Article Rajasthan Co-Operative Bank Syllabus 2025
Rajasthan Co-Operative Bank
Rajasthan Co-Operative Bank

Selection process

राजस्थान सहकारी बैंक के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इसमें निकाले जाने वाले प्रत्येक पद के लिए अलग लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. उम्मीदवारों को उनकी योग्यता और प्राथमिकताओं के आधार पर नियुक्त किया जाएगा.

Rajasthan Co-Operative Bank Exam Pattern And Syllabus

राजस्थान सहकारी बैंक भर्ती 2025 की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की जानकारी बेहद महत्वपूर्ण है. परीक्षा में सफलता पाने के लिए उम्मीदवारों को इन पहलुओं का सही ज्ञान होना चाहिए. अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे सभी विषयों और महत्वपूर्ण टॉपिक्स पर ध्यान दें.

राजस्थान सहकारी बैंक भर्ती 2025 के लिए विस्तृत सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की जानकारी नीचे दी गई है. इसके अलावा, अभ्यर्थी सिलेबस को सीधे पीडीएफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं, जिससे उनकी तैयारी और भी आसान हो जाएगी. इस प्रकार, सही दिशा में प्रयास करके अभ्यर्थी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं.

Rajasthan Co-Operative Bank Exam Pattern 2025

राजस्थान सहकारी बैंक परीक्षा पैटर्न 2025 को समझना महत्वपूर्ण है ताकि सेक्शन, प्रश्नों की संख्या, अंक और अवधि को समझा जा सके. भर्ती प्राधिकरण ने अधिसूचना पीडीएफ में प्रत्येक पद के लिए अलग से परीक्षा पैटर्न जारी किया है.

  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक दिए जायेंगे.
  • उम्मीदवार हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम से एक माध्यम में उत्तर दे सकते है.
  • एससी/एसटी वर्ग के लिए 28% और अन्य श्रेणियों को 33% अंक पास होने के लिए प्राप्त करने होंगे.
  • बहुविकल्पीय प्रकार से प्रश्न पूछे जायेंगे.

राजस्थान सहकारी बैंक के लिए निकाले गये विभिन्न पदों के अनुसार परीक्षा पैटर्न निम्न- प्रकार बताया गया है-

Senior Manager and Manager

Senior and manager
Senior and manager

Computer Programmer

Computer Programmer
Computer Programmer

Banking Assistant

banking Assistance
banking Assistant

Rajasthan Co-Operative Bank Syllabus 2025

राजस्थान सहकारी बैंक सिलेबस 2025 के बारे में विस्तृत और बहुत अच्छी जानकारी मिलेगी. जिनकी उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने से पहले तैयारी करनी होगी अपनी तैयारी को मजबूत करने के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाई शुरू करें.

English

  • Reading Comprehension
  • Fillers
  • Sentence Based Error
  • Sentence Improvement
  • Word Rearrangement
  • Idioms and Phrases
  • Vocabulary
  • Cloze Test
  • Error Correction
  • Word Usage
  • Connectors and Starters
  • Sentence Rearrangement
  • Para jumble
  • Column Based

Reasoning

पहेली
बैठने की व्यवस्था
विविध

Computer Knowledge

  • बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान
  • हार्डवेयर
  • सॉफ्टवेयर और परिधीय उपकरण और उपयोग
  • एम.एस. ऑफिस ज्ञान: एम.एस. वर्ड, एम.एस. एक्सेल, फाइल खोलना, फाइल तैयार करना, वर्ड फाइल तैयार करना, पावर-पॉइंट प्रेजेंटेशन, नेट सर्फिंग

Quantitative Aptitude

  • सरलीकरण और सन्निकटन
  • संख्या श्रृंखला
  • अंकगणित
  • डेटा व्याख्या
  • डेटा पर्याप्तता
  • असमानता

General Knowledge of Rajasthan

  • राजस्थान के सामान्य ज्ञान में राजस्थान के प्रमुख आर्थिक,
  • सामाजिक,
  • राजनीतिक,
  • सांस्कृतिक,
  • साक्षरता और वैज्ञानिक पहलुओं के महत्व वर्तमान विकास के लिए सामान्य रुचि और जागरूकता

Rajasthan Cooperative Act 2001 & Rules 2003, Cooperative Structure of Rajasthan

  • बैंकिंग का मूल सिद्धांत
  • राजस्थान सहकारी समिति अधिनियम और नियमों के मुख्य प्रावधान
  • सहकारी बैंकिंग
  • कोर बैंकिंग
  • मोबाइल शाखा बैंकिंग
  • शाखा रहित बैंकिंग
  • आर.बी.आई. अधिनियम
  • माइक्रो-फाइनेंस
  • नाबार्ड अधिनियम
  • इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग
  • व्यावसायिक सुविधाएँ और व्यवसाय संवाददाता
  • वित्तीय समावेशन
  • विवेकपूर्ण मानदंड
  • पूंजी से जोखिम भार परिसंपत्ति अनुपात (सीआरएआर) सीआरआर, एसएलआर
  • व्यवसाय योजना विकसित करना
  • बी.आर. अधिनियम
  • आय मान्यता और परिसंपत्ति वर्गीकरण मानदंड
  • वित्तीय विवरण
  • लाभ योजना और डीएपी
  • अनुपात विश्लेषण
  • पारदर्शी वित्तीय प्रकटीकरण
  • बाजार विश्लेषण

Rajasthan Co-Operative Bank Exam Date 2025 Out

राजस्थान सहकारी बैंक भर्ती के लिए इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. उम्मीदवारों को आगामी परीक्षा के लिए अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए क्योंकि राजस्थान सहकारी बैंक परीक्षा तिथि 2025 जारी कर दी गई है. राजस्थान सहकारी बैंक ऑनलाइन परीक्षा 1, 5 और 13 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी. इसके लिए कॉल लेटर परीक्षा तिथि से कुछ दिन पहले जारी किए जाएंगे.

How to Download Rajasthan Co-Operative Bank Syllabus 2025?

Rajasthan Co-Operative Bank Syllabus PDF in Hindi Download: जिन जिन विद्यार्थियों ने राजस्थान सहकारी बैंक के लिए आवेदन किया है वो नीचे बताए अनुसर अपना राजस्थान सहकारी बैंक सिलेबस 2025 को पीडीएफ डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते है.

  • चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक निचे दिया गया है.
  • चरण:02 अब आपको राजस्थान सहकारी बैंक परीक्षा और पाठ्यक्रम से संबंधित लिंक सर्च करना होगा.
  • चरण:03 अब आप सिलेबस डाउनलोड करने के लिए राजस्थान सहकारी बैंक सिलेबस लिंक पर क्लिक करें.
  • चरण:04 लिंक पर क्लिक करने से सिलेबस का पीडीऍफ़ आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर लें या इसक प्रिंट- आउट निकलवा लें.

Important Link

Official Notification Click here
Official Website Click here
Syllanus PDF Click here
New Updates Click here

FAQs

Q.1 राजस्थान सहकारी बैंक सिलेबस कब जारी किया गया?

ANS. राजस्थान सहकारी बैंक सिलेबस इसकी ऑफिसियल वेबसाइट जारी कर दिया गया है, जिसे आप देख सकते है.

Q.2 राजस्थान सहकारी बैंक सिलेबस कैसे डाउनलोड करें?

ANS. राजस्थान सहकारी बैंक सिलेबस डाउनलोड करने की प्रक्रिया को इस आर्टिकल में बताया गया है, और साथ ही सिलेबस डाउनलोड करने का सीधा लिंक भी दिया गया है.

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.