Rajasthan ANM Syllabus 2025: राजस्थान एएनएम सिलबस और एग्जाम पैटर्न यहां से देखें और पीडीएफ़ डाउनलोड करें

Post By Vishal Singh : April 8, 2025
Rajasthan ANM Syllabus
Rajasthan ANM Syllabus

Rajasthan ANM Syllabus 2025: राजस्थान ANM (Auxiliary Nurse Midwife) प्रवेश परीक्षा राजस्थान मे राज्य स्तर पर आयोजित की जाने वाली एक महत्वपूर्ण परीक्षा है, जो विद्यार्थी नर्सिंग क्षेत्र में करियर बनाना चाहते है, उनके लिए शानदार मोका आया है। जो जो विद्यार्थी इस परीक्षा को पास करेंगे उनको राजस्थान के सरकारी और प्राइवेट नर्सिंग संस्थानों में एडमिशन मिलेगा। इसलिए इस परीक्षा के सिलेबस और पैटर्न की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है। Rajasthan ANM  Syllabus Or Exam Pattern 2025 In Hindi मे जानने के लिए बने रहे इस आर्टिकल के अंत तक।

Rajasthan ANM Syllabus PDF Download

ANM का पूरा नाम Auxiliary Nurse Midwife है, जिसका उद्देश्य सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना और बुनियादी चिकित्सा देखभाल प्रदान करना है। इस कोर्स की मदद से उम्मीदवार अपना नर्सींग का सपना पूरा कर सकते है। जो उम्मीदवार नर्सींग लाइन मे नोकरी करने के ईछुक है वो इसके लिए आवेदन कर सकते है, ओर आववेदां करने करने के बाद इसकी परीक्षा का आयोजन होगा जिसमे अच्छे अंक लाना अनिवार्य है, जिसके लिए आपको Rajasthan ANM Syllabus 2025 को अच्छे से पढ़ना होगा। राजस्थान एएनएम सिलबस 2025 नीचे पूरा विस्तार से बताया गया है।

इस आर्टिकल में Rajasthan ANM Syllabus In Hindi & Exam Pattern की विस्तृत जानकारी दी गई है। इसमें विषयवार टॉपिक्स, परीक्षा के फॉर्मेट, और तैयारी के टिप्स को कवर किया गया है, जो आपको इस परीक्षा मे काफी मदद करेंगे।

Rajasthan ANM Syllabus 2025 Overview

Organization Health And Nursing Department
Exam Name Rajasthan ANM Entrance Exam
Exam Type Offline (Objective Type)
Year 2025
Total Questions In Paper 100 Questions
Total Marks 100
Exam Duration 2 Hours
Languge Hindi/ English
Category Entrance Exam / Syllabus
Officail Website @home.rajasthan.gov.in

Rajasthan ANM Syllabus & Exam Pattern 2025

राजस्थान एएनएम प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए किया जाता है। यह परीक्षा उम्मीदवारों को सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाओं, प्राथमिक चिकित्सा, और मातृत्व स्वास्थ्य से संबंधित बुनियादी ज्ञान का मूल्यांकन करने के लिए डिजाइन की गई है। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार (MCQs) के प्रश्न पूछे जाते हैं, जो सामान्य ज्ञान, विज्ञान, प्राथमिक स्वास्थ्य और नर्सिंग जैसे विषयों पर आधारित होते हैं। उम्मीदवारों को इस सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को अच्छी तरह समझकर तैयारी करनी चाहिए, ताकि वे परीक्षा में अछे अंक ला सके।

Rajasthan ANM Exam Pattern 2025

राजस्थान ANM परीक्षा पैटर्न: राजस्थान ANM प्रवेश परीक्षा एक राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा है, जो वस्तुनिष्ठ प्रकार (MCQ) में आयोजित की जाती है। परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिनमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है। परीक्षा का कुल स्कोर 100 अंकों का होता है, और इसके लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे की समय सीमा दी जाती है।

प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होता है, जिससे यह उम्मीदवारों के लिए समझने में आसान हो। परीक्षा में सामान्य ज्ञान, विज्ञान, नर्सिंग कौशल और मनोविज्ञान जैसे प्रमुख विषयों को कवर किया जाता है, जो उम्मीदवारों की नर्सिंग क्षेत्र में बुनियादी योग्यता का मूल्यांकन करते हैं।

विषय प्रश्नों की संख्या अंक
सामान्य ज्ञान (General Knowledge) 20 20
विज्ञान (Science) 40 40
प्राथमिक स्वास्थ्य और नर्सिंग 30 30
मनोविज्ञान और सामाजिक मुद्दे 10 10
कुल अंक ओर समय 100 100

Rajasthan ANM Topic Wise Syllabus 2025

राजस्थान ANM प्रवेश परीक्षा 2025 के सिलेबस में मुख्य रूप से चार प्रमुख विषयों को शामिल किया गया है। इसमें सामान्य ज्ञान (General Knowledge), सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग (Community Health Nursing), प्राथमिक चिकित्सा और स्वास्थ्य (First Aid and Health), और मनोविज्ञान (Psychology) जैसे विषय शामिल हैं। सामान्य ज्ञान में राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, और सामाजिक-आर्थिक पहलुओं पर आधारित प्रश्न होते हैं।

सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग में प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल, टीकाकरण कार्यक्रम, और रोगों की रोकथाम जैसे महत्वपूर्ण टॉपिक्स शामिल हैं। प्राथमिक चिकित्सा और स्वास्थ्य खंड में आपातकालीन स्थितियों का प्रबंधन और स्वच्छता पर फोकस किया जाता है, जबकि मनोविज्ञान में मानव व्यवहार, मानसिक स्वास्थ्य, और रोगी प्रबंधन कौशल से संबंधित प्रश्न होते हैं।

1. सामान्य ज्ञान (General Knowledge)

  • राजस्थान का इतिहास, कला, और संस्कृति
  • प्रसिद्ध मेले और त्यौहार
  • भौगोलिक विशेषताएँ
  • सामाजिक और आर्थिक विकास
  • भारतीय संविधान और राजनीति
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स

2. विज्ञान (Science)

  • मानव शरीर और उसके अंगों की संरचना
  • सामान्य बीमारियाँ और उनके उपचार
  • स्वास्थ्य और पोषण
  • पर्यावरणीय स्वास्थ्य
  • जीवविज्ञान (Biology): कोशिका संरचना, प्रजनन प्रणाली
  • भौतिकी (Physics): बल, गति, ऊर्जा
  • रसायन विज्ञान (Chemistry): तत्व और उनके यौगिक

3. प्राथमिक स्वास्थ्य और नर्सिंग (Primary Health and Nursing)

  • प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल
  • सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाएँ
  • स्वच्छता और स्वच्छ वातावरण
  • टीकाकरण और रोगों की रोकथाम
  • आपातकालीन स्थितियों का प्रबंधन
  • गर्भावस्था और प्रसव देखभाल

4. मनोविज्ञान और सामाजिक मुद्दे (Psychology and Social Issues)

  • मानव व्यवहार और मानसिक स्वास्थ्य
  • तनाव प्रबंधन
  • रोगियों के साथ संवाद कौशल
  • सामाजिक जागरूकता
  • महिला और बाल विकास

ANM Nursing Entrance Exam Preparation Tips

  1. सिलेबस को अच्छी तरह से समझें: प्रत्येक विषय के महत्वपूर्ण टॉपिक्स पर ध्यान केंद्रित करें।
  2. मॉक टेस्ट और पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र हल करें: इससे परीक्षा पैटर्न समझने में मदद मिलेगी।
  3. समय प्रबंधन का अभ्यास करें: परीक्षा के दौरान हर सेक्शन को समय देने की आदत डालें।
  4. सामुदायिक स्वास्थ्य और प्राथमिक चिकित्सा पर विशेष ध्यान दें।
  5. सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स पर अपडेट रहें।

How To Download Rajasthan ANM Syllabus?

राजस्थान एएनएम प्रवेश परीक्षा के लिये सिलेबस को डाउनलोड करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया को निचे आपकी सुविधा के लिये विभिन बिन्दुओ में समझाया गया है.

  • सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है.
  • इसके बाद आपको होम पेज पर कैंडिडेट कॉर्नर के सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको इसमें सिलेबस के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • सिलेबस में आपको राजस्थान एएनएम एग्जाम सिलेबस 2025 के लिंक पर क्लिक करना होगा .
  •  और अंत में सिलेबस की पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी।
  • अब आप चाहे तो इसका प्रिंट आउट निकाल सकते है या डाउनलोड कर सकते है.

Important Links

Rajasthan ANM Apply Online Click Here
Rajasthan ANM Admit Card Update Soon
Syllabus PDF Download Click Here
Official Website Click Here

Rajasthan ANM Syllabus FAQs

Q1. Rajasthan ANM Syllabus कब जारी होगा?

Ans. राजस्थान एएनएम प्रवेश परीक्षा सिलेबस ऑफिसियल वेबसाईट पर जारी कर दिया गया है।

Q2.Rajasthan ANM Syllabus कैसे डाउनलोड करें

Ans. राजस्थान एएनएम प्रवेश परीक्षा सिलेबस अफिशल वेबसाईट से ओर हमारे बताए लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

Q3. Rajasthan ANM Syllabus & Exam Pattern क्या है?

Ans. राजस्थान एएनएम प्रवेश परीक्षा सिलेबस और परीक्षा पैटर्न एस आर्टिकल मे विस्तार से बताया गया है जिसकी मदद से आप परीक्षा की टेयरी कर सकते है।

By Vishal Singh

I’m Vishal Singh From Didwana, Rajasthan, an experienced SEO and Content Management Specialist with over three years in the field. As the driving force behind Timejobinfo.com, I’m dedicated to enhancing online visibility and crafting meaningful, SEO-optimized content that engages and informs.