Indian Bank Recruitment 2024 | इंडियन बैंक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

Post By Tanishka : August 16, 2024
Indian Bank Local Bank Recruitment 2024
Indian Bank Local Bank Recruitment 2024

Indian Bank Recruitment 2024: इंडियन बैंक ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर 13 अगस्त, 2024 को स्थानीय बैंक अधिकारियों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है.इंडियन बैंक में भर्ती की घोषणा मिलनाडु/पुडुचेरी,कर्नाटक,महाराष्ट्र, गुजरात आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में की गयी. इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 13 अगस्त 2024 से शुरू हो गयी जो 2 सितम्बर 2024 तक चालू रहेगी. योग्य पुरुष और महिला उम्मीदवार इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते है.

आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए इस आर्टिकल में इंडियन बैंक की पात्रता, पंजीकरण प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न और वेतन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी है.

Indian Bank Recruitment Notification PDF

इंडियन बैंक के 300 पदों की भर्ती के लिए एक विस्तृत अधिसूचना PDF उपलब्ध करवाई है. उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले विज्ञापन पीडीऍफ़ को ध्यान से पढ़ना चाहिए ताकि वे पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया, वेतन आदि को समझ सके. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हमने निचे विज्ञापन पीडीऍफ़ को डाउनलोड करने का सीधा लिंक उपलब्ध करवाया है.

Indian Bank Recruitment 2024: Overview

Organization Name Indian Bank
Exam Name Indian Bank Exam 2024
Post Name Local Bank Officer (Scale-I)
Vacancy 300 Post
Application Mode Online Mode
Job Location Tamil Nadu, Maharashtra, Gujarat, Karnataka, Andhra Pradesh, Telangana
Salary ₹48,480 – ₹85,920 per month
Selection Process Local Language Proficiency Test, Interview
Experience Required Not Mandatory
Education qualification Graduation in any discipline
Employment Type Full Time
Article Bank Job
Official Website www.indianbank.in
Indian Bank Local Bank Recruitment 2024
Indian Bank Local Bank Recruitment 2024

Important Date

Events 

Important Date

Notification Released 

13 August 2024

Application Start 

13 August 2024
Last Date to Apply 

2 September 2024

Online Test followed by Interview

To be Updated 

Application Fees

Category 

Application Fees 

GEN/OBC

1000/-
SC/ST/PWBD 175/-
Application Mode  Online Mode 

Age Limit

निचे दी गयी आयु सीमा के अनुसार उम्मीदवारों से अनुरोध है कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी आयु न्यूनतम और अधिकतम आयु से कम है। यदि आप योग्य हैं, तो आप इस नौकरी की जानकारी के बारे में अधिक पढ़ सकते हैं. इसकी अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटीफिकेशन देख सकते है.

इंडियन बैंक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गयी है. जिसके विस्तृत जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटीफिशन देख सकते है. आयु सीमा में सरकार के प्रावधान के अनुसार छुट दी गयी है.

 Post Details And Educational Qualification

Qualification

Post Name 

Vacancy Name  Education Qualification 
Local Bank Officer (Scale-I) 300

Graduation in any discipline from a University recognized by the Government of India

Vacancy Details

State 

Total  SC ST OBC EWS Generel

Tamil Nadu  Puducherry

160 24 12 43 16 65

Karnataka

36 5 2 9 3

16

Andhra Pradesh & Telangana

50 7 3 13 5 16
Maharashtra 40 6 3 10 4

17

Gujarat 15 2 1 4 1

7

All States 300 44 21 79 29

127

Exam Pattern

इंडियन बैंक द्वारा स्थानीय बैंक अधिकारी के पद के लिए लिखित ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस लिखित परीक्षा में रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड, सामान्य/अर्थव्यवस्था/बैंकिंग जागरूकता, अंग्रेजी भाषा और डेटा विश्लेषण और व्याख्या के अनुभाग को शामिल किया जाएगा. जिसमें अलग-अलग भागो में अपनी समय सीमा के अनुसार प्रश्न पूछे जायेंगे. इसके परीक्षा पैटर्न को निम्न प्रकार से समझाया गया है.

Subject 

No. of Questions  Maximum Marks Time Allotted (mins)

Reasoning & Computer Aptitude

45  60  60 
General/ Economy/ Banking Awareness 40  40 

30 

English Language

35   40  40 
Data Analysis & Interpretation 35  60 

45

Total 155  200 

180 

Selection Process

जिन स्थानीय बैंक में इंडियन बैंक द्वारा अधिकारियो के पदों पर नियुक्ति की जायेगी उन्हें निम्न चयन प्रक्रिया को पास करना अनिवार्य है. ये चयन प्रक्रिया निम्न प्रकार से है-

  • स्थानीय भाषा प्रवीणता परीक्षा
  • साक्षात्कार

How to Apply for Indian Bank Recruitment 2024

इंडियन बैंक भर्ती  के लिए 300 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें आवेदन करने की प्रक्रिया को निम्न चरणों में बताया गया है-

  • चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा,जिसका लिंक निचे दिया गया है.
  • चरण:02 यदि आप पंजीकृत नही है तो रजिस्टर्ड बटन पर क्लिक करेंगे.
  • चरण:03 इसके बाद आप इंडियन बैंक भर्ती के लिए लॉग इन करेंगे.
  • चरण:04 इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जिसे आप ध्यानपूर्वक भरेंगे.
  • चरण:05 अब आप मांगे गये आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड करेंगे.
  • चरण:06 अंत में इसे आवशयक शुल्क का भुगतान करके इसे सबमिट कर देंगे.

Important Link

Notification PDF

Click Here

Apply Online 

Click Here
Official Website 

Click Here

New Updates 

Click Here

FAQs

Q.1 इंडियन बैंक ने स्थानीय बैंको में कितनी भर्ती का नोटीफिकेशन जारी किया ?

ANS. इंडियन बैंक ने स्थानीय बैंको में 300 पदों पर भर्ती का नोटीफिकेशन जारी किया.

Q.2 इंडियन बैंक में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या निर्धारित की गयी ?

ANS. इंडियन बैंक में आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 सितम्बर 2024 निर्धारित की गयी है.

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.