ITBP Constable Pioneer Recruitment 2024 | आईटीबीपी कांस्टेबल (पायनियर) भर्ती 2024

Post By Tanishka : September 2, 2024
ITBP Constable Pioneer Recruitment 2024 | आईटीबीपी कांस्टेबल (पायनियर) भर्ती 2024
ITBP Constable Pioneer Recruitment 2024 | आईटीबीपी कांस्टेबल (पायनियर) भर्ती 2024

ITBP Constable Pioneer Recruitment 2024: आईटीबीपी के द्वारा 10 अगस्त 2024 को 202 कांस्टेबल (पायनियर) बढ़ई, प्लंबर, मेसन और इलेक्ट्रीशियन की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इस के आवेदन की प्रक्रिया 12अगस्त को शुरू हो गयी. जो 10 सितम्बर तक चालू रहेगी. योग्य पुरुष और महिला उम्मीदवार इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते है. आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए इस आर्टिकल में आईटीबीपी कांस्टेबल (पायनियर) की विस्तृत जानकारी दी गयी है, जिसे आप देख सकते है.

ITBP Constable Pioneer Notification PDF

आईटीबीपी कांस्टेबल (पायनियर) के 202 पदों की भर्ती के लिए एक विस्तृत अधिसूचना PDF उपलब्ध करवाई है. उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले विज्ञापन पीडीऍफ़ को ध्यान से पढ़ना चाहिए ताकि वे पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया, वेतन आदि को समझ सके. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हमने निचे विज्ञापन पीडीऍफ़ को डाउनलोड करने का सीधा लिंक उपलब्ध करवाया है.

ITBP Constable Pioneer Recruitment 2024 Overview

Organization Name Indo-Tibetan Border Police
Post Name Constable (Pioneer)- Carpenter, Plumber, Mason, and Electrician
Total Vacancy 202 Posts
Apply Start Date 12 August 2024
Category Recruitment
Official Website itbpolice. nic.in
ITBP Constable Pioneer Recruitment 2024
ITBP Constable Pioneer Recruitment 2024

Important Date

Event 

Important date 

Notification 

3-9 August 2024 
Apply Start 

12 August 2024

Last Date to Apply 

10 September 2024

Exam Date 

To be Updated 

Application fees

Category 

Application Fees 
GEN/OBC/EWS

100/-

ST/SC /ESM And Female 

0/-
Payment Mode 

Online Mode 

Age Limit

निचे दी गयी आयु सीमा के अनुसार उम्मीदवारों से अनुरोध है कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी आयु न्यूनतम और अधिकतम आयु से कम है। यदि आप योग्य हैं, तो आप इस नौकरी की जानकारी के बारे में अधिक पढ़ सकते हैं. इसकी अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटीफिकेशन देख सकते है.

आईटीबीपी कांस्टेबल (पायनियर) भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष निर्धारित की गयी है.    जिसके विस्तृत जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटीफिशन देख सकते है. आईटीबीपी कांस्टेबल (पायनियर) भर्ती के लिए आयु सीमा की गणना 10 सितम्बर 2024 को आधार वर्ष मान कर की जायेगी. आयु सीमा में सरकार के प्रावधान के अनुसार छुट दी गयी है.

Post Details And Education Qualification

Post Name 

Vacancy 

Qualification 

Constable (Carpenter)

71  10+IIT In Carpenter Trade 
Constable (Plumber) 52 

10+IIT In Plumber Trade

Constable ( Mason)

64  10+IIT In Mason Trade
Constable ( Electronic) 15

10+IIT In Electronic Trade

Selection Process

आईटीबीपी कांस्टेबल (पायनियर) भर्ती की परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवारों को निम्न चरणों को पास करना आनिवार्य है.

  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)
  • शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी)
  • लिखित परीक्षा
  • ट्रेड टेस्ट
  • विस्तृत चिकित्सा परीक्षण

How to Apply For ITBP Constable Pioneer Recruitment 2024

आईटीबीपी कांस्टेबल (पायनियर) भर्ती  के लिए 202 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें आवेदन करने की प्रक्रिया को निम्न चरणों में बताया गया है-

  • चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा,जिसका लिंक निचे दिया गया है.
  • चरण:02 यदि आप पंजीकृत नही है तो रजिस्टर्ड बटन पर क्लिक करेंगे.
  • चरण:03 इसके बाद आप आईटीबीपी कांस्टेबल (पायनियर) भर्ती के लिए लॉग इन करेंगे.
  • चरण:04 इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जिसे आप ध्यानपूर्वक भरेंगे.
  • चरण:05 अब आप मांगे गये आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड करेंगे.
  • चरण:06 अंत में इसे आवशयक शुल्क का भुगतान करके इसे सबमिट कर देंगे.

Important Link

Official Website 

Click Here

Notification

Click Here
Apply Online 

Click Here

New Updates

Click Here
Short Notice 

Click Here

FAQs

Q.1 आईटीबीपी कांस्टेबल (पायनियर) भर्ती की अधिसूचना कब जारी की गयी ?

ANS. आईटीबीपी कांस्टेबल (पायनियर) भर्ती की अधिसूचना इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दी गयी.

Q.2 आईटीबीपी कांस्टेबल (पायनियर) भर्ती 2024 पदों के लिए आवेदन कैसे करें ?

ANS. आईटीबीपी कांस्टेबल (पायनियर) भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को इस आर्टिकल में विस्तार से समझाया गया है, जिसे आप देख सकते है.

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.