Rajasthan Police SI Salary: जाने राजस्थान पुलिस एसआई की सेलेरी और भत्तों की जानकारी

Post By Tanishka : November 15, 2024
Rajasthan Police SI Salary 2024: राजस्थान पुलिस एसआई सेलेरी और भत्ते की सम्पूर्ण जानकरी
Rajasthan Police SI Salary 2024: राजस्थान पुलिस एसआई सेलेरी और भत्ते की सम्पूर्ण जानकरी

Rajasthan Police SI Salary: राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर एक प्रतियोगी परीक्षा है. राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर पदों भर्ती की अधिसूचना के साथ इसके वेतन (police pay scales 2024) का उल्लेख भी किया गया है. राजस्थान पुलिस हर साल सब-इंस्पेक्टर पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन करता है. जो उम्मीदवार सब-इंस्पेक्टर की परीक्षा की तैयारी कर रहे है.

उन्हें सब-इंस्पेक्टर भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारियों से परिचित होना चाहिए. आज हम इस आर्टिकल में राजस्थान पुलिस हेड कांस्टेबल सैलरी के बारे में विस्तार से जानेंगे. राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर की जों प्रोफाइल आदि सभी विवरण के बारे में जानना चाहिए. राजस्थान पुलिस एसआई को मासिक वेतन (rajasthan police si salary per month) के साथ डीए, एचए, एचआरए, मूल वेतन, ग्रेड वेतन (Rajasthan SI Grade Pay) /और लाभ दिए जाते है.

यदि आप राजस्थान पुलिस एसआई के वेतन, भत्ते और पदोन्नति विवरण को जानने में रुचि रखते है तो इस आर्टिकल में निचे  वेतन- सरंचना. भत्ते और लाभों की विस्तार से चर्चा की गयी है.

Rajasthan Police SI Salary 2024: Overview

Organization Name Rajasthan Police Department
Name of Posts Sub Inspector
Article Salary
Rajasthan Police SI Salary Updates To be released
Grade Scale 4200/-
Pay Matrix Level Level 11
Total Per Month Rs. 46,000- Rs. 50,000
Allowances HRA, DA, HDA, CCA, Etc
Salary Structure Basic Pay + Grade Pay + Allowances – Deductions (House Rent, etc.)
Official Website police.rajasthan.gov.in
Rajasthan Police SI Salary 2024: राजस्थान पुलिस एसआई सेलेरी और भत्ते की सम्पूर्ण जानकरी
Rajasthan Police SI Salary 2024: राजस्थान पुलिस एसआई सेलेरी और भत्ते की सम्पूर्ण जानकरी

Also Read: rajasthan police constable salary

Rajasthan Police SI Allowances and Benefits

राजस्थान पुलिस एसआई की अच्छी सैलरी (rajasthan police si salary) होने के बाद भी इन्हें विभिन्न भत्ते और लाभ भी दिए जाते है जो निम्न प्रकार है-

  • महंगाई भत्ता: मूल वेतन का 17%
  • मकान किराया भत्ता: 5 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों के लिए 16% (बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा), 5 लाख से कम आबादी वाले शहरों के लिए 8% (शेष शहर / स्थान)।
  • उपहार
  • पेंशन
  • प्रतिपूरक (शहर) भत्ता
  • भविष्य निधि
  • चिकित्सा सुविधाएं

Rajasthan Police SI Salary Structure

जो उम्मीदवार राजस्थान पुलिस द्वारा एसआई के पद पर विभिन्न चरणों को पास कर नियुक्त होगा.तब जाकर राजस्थान पुलिस एसआई पद पर चयनित उम्मीदवारों को अच्छा वेतन दिया जाएगा.निचे राजस्थान पुलिस के सैलरी के स्ट्रक्चर को बताया गया है.

Pay Matrix Level

Level 11
6th CPC Pay Scale

Rs. 9,300-Rs. 34,800

7th CPC Entry Pay

Rs. 37,800
Grade Pay

Rs. 4,200

Other Profits 

Rs. 3,800- Rs. 7,600
Grade Pay

Rs. 4,200

Dearness Allowance

Rs. 4536
Total Per Month

Rs. 46,000- Rs. 50,000

In-Hand Salary Per Month

Rs. 40,000-Rs. 44,000
Deductions

Rs. 6,000-Rs. 7,000 (10% of Basic Pay, Income Tax etc.)

Rajasthan Police SI Salary Per Month

जो उम्मीदवार राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के पद पर चयनित होंगे उनका मूल वेतन 37,800 रूपये प्रति माह सामान्य उम्मीदवारों को दिया जाएगा और एससी/एसटी/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 39,300 रूपये दिए जायेंगे. उम्मीदवारों को मूल वेतन के अलाव कई प्रकार के भत्ते भी दिए जाते है.जिसमे एचआए, टीए/ और चिकित्सा भत्ते भी शामिल होते है.

इन भत्तो से जीवनयापन और अन्य खर्चो को कवर किया जाता है.एसआई का वेतन अन्य सरकारी नौकरियों के बराबर होता है,उम्मीदवार अनुभव के अनुसार एसआई वेतन में काफी वृद्धि की उम्मीद रखते है. जो उम्मीदवार राजस्थान पुलिस में अपना करिअर बनाना चाहता है उनके लिए यह शानदार अवसर है.

Rajasthan Police SI Job Profile

राजस्थान पुलिस में सब-इंस्पेक्टर का पद ग्रहण करना समाज में सम्माननीय है और आपके लिए यह एक गर्व की बात है. यह पद आपके लिए बहुत सारी जिम्मेदारियाँ लेकर आता है.राजस्थान पुलिस एसआई के लिए कई तरह के काम होते है.राजस्थान पुलिस एसआई की भूमिकाएँ और जिम्मेदारियों को निम्न प्रकार से बताया गया है-

  • मामलों की जांच
  • अपनी तैनाती के क्षेत्र में कानून और व्यवस्था बनाए रखना
  • पुलिस स्टेशन के कामकाज की देखरेख करना
  • वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए आदेशों का पालन करना
  • मामलों का रिकॉर्ड रखना

Rajasthan Police Constable 2024: Probation

राजस्थान पुलिस एसआई के नोटीफिकेशन में एक महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है.जिसमे भर्ती प्रक्रिया के आयोजन के बाद योग्य उम्मीदवारों को राजस्थान पुलिस एसआई के पद पर नियुक्ति के बाद नये नियुक्त हुए उम्मीदवारों को 2 साल की ट्रेनिंग दी जाती है.

इस ट्रेनिंग के बाद उनके कार्य के आधार पर पदोन्नति तय की जायेगी.ट्रेनिंग अवधि के दौरान उम्मीदवारों को पे मेट्रिक्स लेवल-5 के अनुसार मासिक पारिश्रमिक दिया जाएगा.

Rajasthan Police SI Career Growth And Promotion

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल का पद एक शुरूआती पद है.जिन्हें इस पद पर काम कर रहे उम्मीदवारों को उनके कार्य अनुभव,उनके प्रदर्शन,उच्च आधिकारियों की रिपोर्ट के अनुसार इनकी पदोन्नति की जायेगी.राजस्थान पुलिस अपनी सेवा और कर्तव्य के प्रति आधारित होती है.

सबसे पहले पदोन्नति 9 साल की सेवा के बाद की जाती है.दूसरी पदोन्नति 18 साल की सेवा के बाद की जाती है.27 साल के बाद तीसरी पदोन्नति की जाती है.36 साल की सेवा के बाद अंतिम पदोन्नति दी जाती है.

Name of the Post 

Pay Scale  Grade  Pay
Commissioner of Police Rs.80,000

Rs.80,000

Special Commissioner of Police

Rs.37,400 – Rs.67,000 Rs.12,000
Joint Commissioner of Police Rs.37,400 – Rs.67,000

Rs.10,000

DCP (IPS) Selection Grade

Rs.37,400 – Rs.67,000 Rs.8,700
DCP (IPS) JAG Rs.15,600 – Rs.39,100

Rs.7,600

DCP (IPS) Senior Time Scale

Rs.15,600 – Rs.39,100 Rs.6,600
ACP(DANIPS) Selection Grade Rs.15,600 – Rs.39,100

Rs.6,600

ACP(DANIPS) Entry Grade

Rs.9300 – Rs.34,800 Rs.4,800
Inspector Rs.9300 – Rs.34,800

Rs.4,600

Sub-Inspector

Rs.9300 – Rs.34,800

Rs.4,200

What is the salary of Rajasthan Police SI

राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर की सैलरी काफी अच्छी होती है.उम्मीदवारों को इस पद पर चयनित होने के बाद 2 साल की ट्रेनिंग के लिए रखा जाता है.ट्रेनिंग के दौरान चयनित उम्मीदवारों को 26,500 रूपये का भुगतान प्रति माह किया जाता है.चयनित उम्मीदवारों को राजस्थान पुलिस एसआई के 7 वें वेतन आयोग के आधार पर लेवल 11 में मेट्रिक्स के अनुसार वेतन दिया जाता है.

Component

 ASI Sub Inspector  Inspector 

Pay Matrix Level

Level-10 Level– 11  Level – 12
6th CPC Pay Scale  Rs. 9,300 – 34,800  Rs.9,300 – 34,800

 Rs. 9,300 – 34,800

Grade Pay

3,600 4,200  4,800
7th CPC Entry Pay  33,800  37,800 

44,300

Dearness Allowances

4,056  4,536  5,316
Other Benefits  3,300 – 6,800 3,800 – 7,600

4,400 – 8,500

Gross salary Per Month Rs. 41,156 – 44,656/-   Rs. 46,136 – 49,936/-

Rs. 54,016 – 58,116

Important Link

Official Website 

Click Here
New Updates

Click Here

FAQs

Q1. राजस्थान पुलिस एसआई (सब-इंस्पेक्टर) की सैलरी कितनी होती है?

Ans. राजस्थान पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) की सैलरी 46,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये प्रति महीना होती है. इसमें 7वें केंद्रीय वेतन आयोग (सीपीसी) के तहत एंट्री पे, महंगाई भत्ता (डीए), और अन्य भत्ते शामिल होते हैं.

Q2. राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर सैलरी 2024 सैलरी कहा से देखे ?

ANS. राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर सैलरी 2024 सैलरी की व्याख्या इस आर्टिकल में विस्तार से की गयी है, जिसे आप देख सकते है.

Q3. राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर सैलरी में क्या – क्या शामिल होते है ?

ANS राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर सैलरी में मासिक वेतन,जिसमें मूल वेतन, ग्रेड वेतन और डीए, एचए, एचआरए आदि जैसे भत्ते शामिल हैं।

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.